फैमिली आईडी अलग करनी हुई और भी आसान: Split Family ID
Split Family ID : फैमिली आईडी हरियाणा का एक मुख्य दस्तावेज बन गया है| अगर आपको हरियाणा में किसी भी स्कीम का लाभ लेना है तो ऐसे में आपके पास फैमिली आईडी होनी चाहिए| फैमिली आईडी को लेकर नई-नई अपडेट्स आती रहती हैं पोर्टल को अपडेट किया जाता है| बहुत से ऐसे परिवार हैं जो अपनी एक फैमिली आईडी को दो बनवाना चाहते हैं मतलब की फैमिली आईडी को अलग करना चाहते हैं|
ऐसे में सरकार के द्वारा पोर्टल पर नए ऑप्शन को जोड़ा गया है| अगर आप भी अपनी फैमिली आईडी को अलग करना चाहते हैं तो अभी नए ऑप्शन के माध्यम से फैमिली आईडी अलग कर सकते हैं| हम इस पोस्ट में फैमिली भी अलग करने के बारे में विस्तार से जानेंगे|
हरियाणा परिवार पहचान पत्र
हरियाणा सरकार द्वारा जितनी भी कल्याणकारी योजनाएं शुरू की जाती हैं उन सभी को परिवार पहचान पत्र के साथ जोड़ दिया गया है| ऐसे में अगर आपको किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेना है तो आपकी फैमिली आईडी बनी होनी चाहिए| हर योजना की अलग-अलग पात्रता रखी जाती है और पात्रता के आधार पर उस योजना को अप्लाई किया जाता है| ऐसे में बहुत से परिवारों की परिवार पहचान पत्र में इनकम ज्यादा वेरीफाई हो गई है| जिसे वह कम करवाना चाहते हैं परिवार पहचान पत्र में इनकम कम कैसे करवानी है उसके लिए नीचे दी पोस्ट पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त करें|
फैमिली आईडी इनकम में बदलाव कैसे करें
फैमिली आईडी अलग करने के लिए दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पुरानी फैमिली आईडी
- बिजली बिल
- मोबाइल नंबर
Split Family ID
फैमिली आईडी पोर्टल पर स्प्लिट का ऑप्शन अभी जोड़ दिया गया है| इस ऑप्शन के माध्यम से आप अपनी फैमिली आईडी को अलग कर सकते हैं| फैमिली आईडी अलग करने के लिए आपके पास बिजली कनेक्शन होना आवश्यक है| फैमिली आईडी अलग करने का आपको रीज़न भी बताना होगा किस वजह से आप फैमिली आईडी को अलग करना चाहते हैं| बहुत से लोग फैमिली आईडी अलग करने को लेकर परेशान थे अभी उनकी परेशानी को दूर कर इसने ऑप्शन को पोर्टल पर जोड़ा गया है| स्प्लिट का ऑप्शन सिर्फ ऑपरेटर आईडी को ही दिया गया है |
यहां से चेक करें चिरायु कार्ड लिस्ट
फैमिली आईडी अलग कैसे करें
- सबसे पहले आपको फैमिली आईडी पोर्टल पर Split Family पर क्लिक करना है |
- अब आपको अपनीं फैमिली आईडी नंबर दर्ज करना है |
- उसके बाद आपको फैमिली आईडी अलग करने का करना बताना है |
- अब आपको अलग करने वाले मेम्बर का चयन करना है |
- उसके बाद आपको OTP Verify करना है |
- अब आप को बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज करना है |
- बिजली कनेक्शन से KYC होने के बाद आपकी फैमिली आईडी अलग हो जाएगी |
फैमिली आईडी अलग होने के बाद फैमिली आईडी पर मुखिया के साइन करवा कर पोर्टल पर अपलोड जरुर करें
family Id Alag kaise karen?
Go To Family ID Portal Split Option
Family ID Income Correction?
Read Complete
Family ID Update?
Family Id Correction Complete Information Go to Familyid.in
, #फमल #आईड #अलग #करन #हई #और #भ #आसन #Split #Family