Sarkari Yojana

Meri Fasal Mera Byora: यहाँ से करें मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण

Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा सरकार द्वारा किसानों के लिए एक अनोखी योजना लाई गई है | इस योजना के तहत किसानों को लाभ तो मिलगा ही साथ की किसान अपनी फसल का विवरण सरकार को ऑनलाइन ही दे पाएँगे | इस पोस्ट में हम मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के बारे में विस्तार से जानेगें | पोस्ट अंत तक पढ़ें |

मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना क्या है

इस योजना के तहत किसानों को अपनी फसल का ब्यौरा सरकार को देना होता है और फसल की बिजाई के बाद पोर्टल खुल दिया जाता है | सभी किसानों भाईओं को अपनी फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है | अगर कोई किसान भाई मेरी फसल मेरा ब्यौरा नहीं करवाता तो वह अपनी फसल MSP पर नहीं बेच पाएंगे | यदि किसान फसल न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचना चाहते हैं तो उसके लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य है।

Latest Update 25 Jan 2024

हरियाणा सरकार द्वारा मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पंजीकरण की प्रक्रिया में संशोधन किया गया है| अब जमीन मालिक की सहमति से खेती करने वाले किसान को ओटीपी जारी किया जाएगा| जैसा कि आप सभी को पता है हरियाणा में फसल बेचने के लिए फसल पंजीकरण होना अनिवार्य है| ऐसे में अगर किसी जमीन मालिक के पास ओटीपी प्राप्त नहीं होता तो ऐसी स्थिति में जमीन मालिक की सहमति से किसान को ओटीपी जारी कर फसल बेची जा सकेगी|

Meri Fasal Mera Byora

योजना का नाम मेरी फसल मेरा ब्यौरा
राज्य हरियाणा
रबी फसल के लिए पंजीकरण शुरू तारीख 12 नवंबर 2023
रबी फसल के लिए पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 फरवरी 2024
हरियाणा किसानों की संख्या 16.28 लाख
Join Telegram Channel Join Now

कृषि यंत्र खरीदने पर 80% सब्सिडी

Meri Fasal Mera Byora Documents

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पंजीकरण करवाने के लिए आपके पास यह सब दस्तावेज होने चाहिए :

  • परिवार पहचान पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता
  • आधार कार्ड
  • जमीन की फर्द या जमाबंदी

E Kshatipurti Portal Online Apply

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रजिस्ट्रेशन कैसे करें

बात दें की मेरी फसल मेरा ब्यौरा आप खुद से भी कर सकते है और अपने नजदीकी csc center पर जा कर करवा सकते है | अगर अप खुद करना चाहते है तो इस तरह से कर सकते है :

  • सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट fasal.haryana.gov.in पर जाएँ |
  • अब किसान अनुभाग पर क्लिक करें |
  • अब किसान पंजीकरण पर क्लिक करें |
  • अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें |
  • जो मोबाइल नंबर आप दर्ज करंगे उस पर OTP आएगा | OTP वेरीफाई करें |
  • अब आप पोर्टल पर लॉग इन हो जाएंगे |
  • अब अपने जिले का, अपने गावं का चयन करें जहाँ पर जमीन है |
  • अब आप जमाबंदी, या खेवट से अपनी जमीन सर्च करेंगे |
  • अब आप किला नंबर सेलेक्ट करेंगे |
  • उसके बाद जिस भी फसल का आप पंजीकरण करना चाहते है वह भरेंगे |
  • अब आप जिसे मंडी में फसल बेचना चाहते है वह सेलेक्ट करेंगे और फाइनल सबमिट करेंगे |
  • अब आपकी फसल का पंजीकरण हो गया है और आपके पास प्रिंट भी आ जाएगा जिसे आप अपने पास रखेंगे |

Important links

FAQ

मेरी फसल मेरा ब्यौरा रबी फसल के लिए पंजीकरण कब शुरू होंगे ?

Meri Fasal Mera Byora Last Date ?


, #Meri #Fasal #Mera #Byora #यह #स #कर #मर #फसल #मर #बयर #पजकरण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button