Sarkari Yojana

Haryana Ration Depot Apply Online: राशन डिपो होल्डर आवेदन शुरू

Haryana Ration Depot Apply Online : हरियाणा राशन डिपो लाइसेंस के लिए नए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं| राशन डिपो के लिए इच्छुक एवं योग्य उमीदवार 8 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं भुगतान मामले विभाग हरियाणा द्वारा पीडीएस कंट्रोल ऑर्डर 2022 के तहत नए राशन डिपो लाइसेंस के लिए आवेदन आत्रित किए गए हैं| जो भी उम्मीदवार राशन डिपो लेना चाहते हैं वह अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं|

Haryana Ration Depot List Date

Event Date
Online Form Start 25 July 2024
Form Last Date 08 August 2024

यह भी पढ़ें : BPL राशन कार्ड चेक करें

Haryana New Ration Depot Fees

  • PDS License Fee : Rs. 2000/-
  • Security Amount : Rs. 5000/-

Eligibility For Haryana Ration Depot Apply Online (योग्यता)

  • हरियाणा राशनडिपों आवेदन करने के लिए आवेदनकर्ता जिस वार्ड या गांव के लिए आवेदन करना चाहता है वह उसी वार्ड या गांव का निवासी होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता कम से कम 12वी पास होना चाहिए। 
  • आवेदनकर्ता की 21 से लेकर 45 वर्ष तक होनी चाहिए।
  • आवेदनकर्ता को कंप्यूटर चलाने का बेसिक ज्ञान होना चाहिए। 

यह भी पढ़े : सिर्फ फैमिली आईडी से मिलेंगे 80 हजार रुपए जाने पूरी जानकरी

How To Apply Haryana Ration Depot Online

  • ऑनलाइन आवेदन करने से पहले आप ऊपर दी गयी सभी नियम एवं योग्यताओ को ध्यान से पढ़ले। 
  • ऑनलाइन आवेदन करने लिए निचे दिए गए अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करें। 
  • ऑनलाइन आवेदन में मांगी गयी सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक एवं सही भरें। 
  • फाइनल सबमिट करने के लिए फॉर्म का प्रिंट जरूर लें।

Haryana Ration Depot Important Link

FAQ

Haryana Ration Card Apply Link ?

To Apply Haryana Ration Depot Visit Saralharyana.gov.in

Haryana Ration Depot Apply Last Date ?

Haryana Ration Depot Apply Fees ?

No Apply fees, After Name in List pay PDS License, Security Amount.


, #Haryana #Ration #Depot #Apply #Online #रशन #डप #हलडर #आवदन #शर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button