Sarkari Yojana

Family id Income Verify Check : फैमिली आईडी में इनकम कितनी वेरीफाई, अभी करें चेक 2 मिनट में

जैसा कि हम सभी को पता है हरियाणा में परिवार पहचान पत्र (Parivar Pehchan Patra) को सभी डिपार्मेंटों द्वारा अनिवार्य कर दिया गया है| अगर आपको किसी भी स्कीम का लाभ लेना है तो आपकी फैमिली आईडी (Family id) बनी होनी चाहिए| इसी के साथ ही फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई (Income Verification) होनी चाहिए| जिसके आधार पर आपको विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा| हम इस पोस्ट में जानेंगे Family id में Income Verify कैसे चेक कर सकते हैं| पूरी विस्तार से जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़े|

Family id Income Verify Check

फैमिली आईडी क्या है?

फैमिली आईडी यानी परिवार पहचान पत्र यह हरियाणा सरकार द्वारा जारी किया एक ऐसा आईडी कार्ड है| जिसमें सदस्य के पूरे परिवार का विवरण रहता है| परिवार पहचान पत्र के रूप में एक परिवार को 14 अंकों का विशेष अंक उपलब्ध कराया जाता है| परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पूरे राज्य का डाटा डिजिटल किया गया है| किसी भी योजना जैसे बुढ़ापा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, स्वास्थ्य सेवा, शिक्षा स्कॉलरशिप, का लाभ फैमिली आईडी के माध्यम से दिया जाता है|

Family id Income Verify के लाभ

फैमिली आईडी में आय वेरीफाई होने पर पात्र परिवारों को विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा:

  • फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई होने पर परिवार का नाम बीपीएल सूची में शामिल किया जाएगा|
  • फैमिली आईडी इनकम वेरीफाई होने पर बुढ़ापा पेंशन का लाभ दिया जाएगा|
  • फैमिली आईडी इनकम वेरीफाई होने पर मकान मरम्मत के लिए 80000 रुपए की सहायता प्राप्त कर सकते हैं|
  • फैमिली में आय वेरीफाई होने पर आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलेगा|

Family id income Verify Check कैसे करें?

  • सबसे पहले परिवार पहचान पत्र की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर Login के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • उसके बाद Citizen Login के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपके सामने एक नया पेज आ जाएगा|
  • अब अगर आपको अपना परिवार पहचान पत्र नंबर पता है तो YES पर क्लिक करें| अगर नहीं पता NO पर क्लिक करें|
  • अगर आप YES पर क्लिक करते हैं तो परिवार पहचान पत्र नंबर दर्ज करें और अगर आप NO पर क्लिक करते हैं तो अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें|
  • दर्ज कर देने के बाद Search के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आपकी फैमिली आईडी से रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें|
  • ओटीपी वेरीफाई करते ही आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे|
  • अब आपको नीचे दिए PRINT PPP FROM STEP पर क्लिक करना है|
  • क्लिक करते ही आपके सामने आपका परिवार पहचान पत्र आ जाएगा|
  • आपके परिवार पहचान पत्र में Family Income (Verified) देखने को मिलेगा|
  • Family Income के सामने जो इनकम दर्ज होगी वही फैमिली आईडी की इनकम वेरीफाई हुई होगी|
  • ध्यान देना है की Familyid Income के साथ ब्रैकेट में वेरीफाइड (Verified) लिखा होना चाहिए|
  •  इस प्रकार से आप अपनी फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई चेक कर सकते हैं|

Important Link


, #Family #Income #Verify #Check #फमल #आईड #म #इनकम #कतन #वरफई #अभ #कर #चक #मनट #म

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button