Sarkari Yojana

Family Id DOB Verify Portal : फैमिली आईडी में जन्म तिथि वेरीफाई करें खुद से

Family ID DOB Verify Portal : हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी में जन्म तिथि वेरीफाई करने को लेकर एक नया पोर्टल को शुरू कर दिया गया है | जिस से होगा यह की अगर किसी भी सदस्य की जन्म तिथि फैमिली आईडी में वेरीफाई नहीं है तो वह अब खुद से वेरीफाई कर पाएगा | पूरी जानकरी और पोर्टल लिंक निचे दिया गया है |

Family Id DOB Verify Portal

अगर अपने फैमिली आईडी से किसी भी सरकारी स्कीम का लाभ लेना है तो आपकी फैमिली आईडी वेरीफाई होनी चाहिए जैसे की Income Verify, DOB Verify, आदि | अगर इनकम वेरीफाई होगी तो आपकी इनकम के हिसाब से BPL या AAY राशन कार्ड बन जाएगा | आप अपना राशन कार्ड यहाँ से देख सकते है |

Family ID Dob verification portal

अगर आपकी फैमिली आईडी में DOB वेरीफाई होगी तो आप बुढ़ापा पेंशन के साथ अन्य सरकारी स्कीम का भी लाभ ले पाएंगे | फैमिली आईडी में जन्म तिथि 60 वर्ष होने पर बुढ़ापा पेंशन अपने आप लग जाएगी | आपको कहीं पर भी जा कर बुढ़ापा पेंशन अप्लाई करने के आवश्यकता नहीं है | निचे बताए प्रोसेस से फैमिली आईडी में जन्म तिथि जुरूर वेरीफाई कर लें

फ्री सिलाई मशीन योजना हरियाणा

Family ID Date Of Birth Verify कैसे करें

  • सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं |
  • अब आपको होम पेज पर Click Here to Add Request ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपके सामने एक नया पेज को खुलकर आएगा इसमें आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे DOB Verification का और Voter Card Verification का
  • अब आपको डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई करनी है तो डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे|
  • अगर आप वोटर कार्ड की वेरिफिकेशन करना चाहते हैं तो वोटर कार्ड वाला ऑप्शन भी सेलेक्ट कर सकते हैं|
  • अब आप दूसरे ऑप्शन में अपनी फैमिली आईडी नंबर दर्ज करेंगे और Get Members के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे|
  • अगर आपकी फैमिली आईडी में किसी भी सदस्य की वेरिफिकेशन पेंडिंग होगी तो आपके सामने सदस्य का नाम आ जाएगा |
  • अब आपके सामने मेंबर की जानकारी आ जाएगी आपको मेंबर का चयन करना है जिसकी भी आपको डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई करनी है|
  • अब आप मेंबर का डेट ऑफ बर्थ का प्रूफ जन्म प्रमाण पत्र या स्कूल का सर्टिफिकेट अपलोड करेंगे|
  • अगर आपके सामने No Member is pending for verification आ रहा है तो इसका मतलब आपकी फैमिली की डेट ऑफ बर्थ वेरिफिकेशन हो रखी है|
  • इस तरह से आप फैमिली आईडी के नए पोर्टल से अपनी डेट ऑफ बर्थ और अपना वोटर कार्ड वेरिफिकेशन कर सकते हैं |

Important Links

FAQ

Family id dob verification portal Link?

https://hrygeneralverify.hppa.in/

फैमिली आईडी में वोटर कार्ड कैसे वेरीफाई करें?

सरकार के द्वारा एक नया पोर्टल जारी किया है जी पोर्टल के माध्यम से आप वोटर कार्ड और डेट ऑफ बर्थ वेरीफाई कर सकते हैं | नई पोर्टल का लिंक आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगा|


, #Family #DOB #Verify #Portal #फमल #आईड #म #जनम #तथ #वरफई #कर #खद #स

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button