Family ID DOB Correction Online 2024 : फैमिली आईडी में उम्र में बदलाव कैसे करें
Family ID DOB Correction Online : अगर आपकी फैमिली आईडी में जन्म तारीख गलत दर्ज हो गई है उसे आप बदलना चाहते है तो कैसे बदल पाएंगे और ऐसा नहीं की आप आसानी से जन्म तारीख बदल पाएंगे क्युकी फैमिली आईडी जैसे इनकम वेरीफाई होती उसी प्रकार जन्म तारीख भी वेरीफाई होती है | फिर भी अगर आप जन्म तारीख में बदलाव करना चाहते है कैसे कर पाएंगे जानेगें इस पोस्ट में |
Family Id DOB Verify (Family ID DOB Correction Online)
बता दें हरियाणा सरकार द्वारा DOB वेरीफाई का कम शुरू कर दिया गया है | फैमिली आईडी वेरीफाई होने का मतलब है सरकार द्वारा सरकारी स्कीम का लाभ सीधा लाभदारी के अकाउंट में देना है | हरियाणा में सभी स्कीम को फैमिली आईडी से जोड़ दिया गया है | जैसे इनकम वेरीफाई की गई थी उसी प्रकार अब फैमिली आईडी में हर मेम्बर के जन्म तारीख वेरीफाई की जाएगी |
Family ID DOB Verify के लाभ (Family ID DOB Correction Online)
फैमिली आईडी में 1 लाख 80 हजार से आय कम होने पर जैसे BPL और AAY राशन कार्ड बिना कहीं अप्लाई किए ऑटो मोड से बनाएं गए उसी प्रकार खट्टर सरकार का कहना है की फैमिली आईडी में जन्म तारीख वेरीफाई होने से जैसे ही आपकी उम्र 60 वर्ष की हो जाएगी आपकी बुडापा पेंशन अपने आप लग जाएगी आपको कहीं पर भी जा कर अप्लाई करनें की आवश्कता नहीं पड़ेंगी |
Family ID DOB Correction Online
फैमिली आईडी में अगर आपकी उम्र गलत दर्ज हो गई है उसे आप बदलना चाहते है तो हम आपको बता दें की अगर आपकी 40 वर्ष से उम्र ज्यादा है तो आप उसके लिए आपको अपनी उम्र का प्रूफ लगा के बदलाव के लिए रिक्वेस्ट लगानी पड़ेगी और उम्र को वेरीफाई करने के बाद बदला जाएगा | वहीँ अगर आपकी उम्र 40 वर्ष से कम है तो आप उसे आप KYC माध्यम से साथ की साथ बदल पाएंगे |
Family ID DOB Correction Online फैमिली आईडी में उम्र में बदलाव कैसे करें
सबसे पहले अधिकारी वेबसाइट पर जाएँ उसके बाद पोर्टल पर लॉग इन हो जाएँ | पोर्टल पर लॉग इन कैसे होना है इसके लिए यह पोस्ट देखें
अब Correction Module में जाएँ और मेम्बर का चयन करने और आप्शन में DOB चुने |
अब आपके सामने स्कूल रिकॉर्ड से वेरीफाई का आप्शन आएगा |
आप चाहे तो स्कूल रिकॉर्ड से वेरीफाई कर सकते है आप चाहे तो आधार कार्ड से वेरीफाई कर सकते है |
आधार कार्ड से KYC करने के साथ के साथ ही आपकी जन्म तारीख ठीक हो जाएगी |
ध्यान रखें आप जो भी जन्म तारीख करना चाहते है वहीं जन्म आधार कार्ड पर होने चाहिए |
इस प्रकार आप फैमिली आईडी में जन्म तारीख में बदलाव कर पाएंगे |
ध्यान दें :- फैमिली आईडी में कोई भी बदलाव करने के बाद हस्ताक्षर करके अपलोड करना जरुरी है |
Family id me mobile number change in hindi?
फैमिली आईडी में मोबाइल कैसे बदले इसके लिए यह पोस्ट पढ़ें
family id income verification?
फैमिली आईडी में इनकम वेरीफाई कैसे चेक करें इसके लिए यह पोस्ट पढ़ें
Family ID DOB Correction Online?
Family id Date Of Birth Correction Go To Official Website meraprivar.gov.in
, #Family #DOB #Correction #Online #फमल #आईड #म #उमर #म #बदलव #कस #कर