Sarkari Yojana

आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर आईडी बनाएं: Ayushman Operator id Registration

Ayushman Operator ID Registration: केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान लाभार्थियों के लिए एक नया पोर्टल शुरू किया गया है| इस पोर्टल के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाना डाउनलोड करना बिल्कुल आसान किया गया है| इस पोर्टल को दो तरह से ऑपरेट किया जा सकता है| एक आम नागरिक के लिए ऑप्शन दिया गया है और एक ऑपरेटर आईडी के लिए ऑप्शन दिया गया है| अगर आप ऑपरेटर आईडी लेना चाहते हैं तो आपको आयुष्मान ऑपरेटर आईडी रजिस्ट्रेशन करना होगा| ऑपरेटर आईडी लेने के लिए किस तरह से आपको रजिस्ट्रेशन करना है क्या इसकी पात्रता है पूरी विस्तार से जानकारी के लिए पोस्ट अंत तक पढ़ें|

आयुष्मान भारत पोर्टल

भारत सरकार की तरफ से आयुष्मान कार्ड को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं| आयुष्मान कार्ड का ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ देने के लिए नए नाम जोड़े जा रहे हैं| नए नाम जोड़ने और केवाईसी करने जैसी सुविधा के लिए सीएससी ऑपरेटर को आयुष्मान ऑपरेटर आईडी दी जा रही है| आयुष्मान ऑपरेटर आईडी के माध्यम से सीएससी संचालक को आयुष्मान कार्ड बनाने पर कमीशन भी दिया जाता है| अगर आप एक सीएससी संचालक हैं तो आप भी अपने सीएससी आईडी से ऑपरेटर आईडी हासिल कर सकते हैं|

Ayushman Operator id Registration

आर्टिकल में जानकारी आयुष्मान ऑपरेटर आईडी
योजना का नाम आयुष्मान भारत योजना
संबंधित विभाग नेशनल हेल्थ अथॉरिटी
लाभार्थी सीएससी संचालक
उद्देश्य ऑपरेटर आईडी उपलब्ध कराना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in

आयुष्मान ऑपरेटर आईडी का उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा सभी सीएससी संचालक को आयुष्मान ऑपरेटर आईडी उपलब्ध कराने का मुख्य उद्देश्य Scam और गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड बनने पर रोक लगाना है| क्योंकि बहुत से लोग गलत तरीके से आयुष्मान कार्ड जनरेट कर लेते हैं| अब आयुष्मान कार्ड ऑपरेटर की देखरेख में बनाया जाएगा| क्योंकि सरकार द्वारा सीएससी संचालक को एक मान्यता प्राप्त आईडी दी जाती है इस आईडी में सभी प्रकार की सर्विस उपलब्ध रहती हैं| इस प्रकार से आयुष्मान कार्ड की सर्विस ही सीएससी संचालकों को दे दी गई है| ऑपरेटर आईडी के माध्यम से आयुष्मान भारत में नए नाम जोड़े जा सकते हैं|

Ayushman Card Complaint Portal

आयुष्मान ऑपरेटर आईडी कैसे बनाएं

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर ऑपरेटर के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब नीचे दिए Sign Up के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • अब आधार नंबर दर्ज करें और Validate के ऑप्शन पर क्लिक करें|
  • E-KYC Mode में ओटीपी का चयन करें|
  • अब आधार से रजिस्टर नंबर पर ओटीपी आएगा जैसे आप वेरीफाई करेंगे|
  • अब अपनी पर्सनल जानकारी दर्ज करें|
  • अब ईमेल नंबर और मोबाइल नंबर वेरीफाई करें|
  • अब Add Role में नीचे दिए के अनुसार भरें:
    • Parent Entity- SHA HR
    • Entity Type – Card Creation Agency
    • Entity Name- CSC
    • CSC ID- अपनी सीएससी आईडी दर्ज करें|
    • Use Role- Operator- BIS
    • Application- BIS
    • Admin Code- b7cgg7kh
  • अब सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें|
  • अब लॉगिन करें|
  • राइट साइड में वीएलई के नाम है उसे पर क्लिक करें|
  • अब प्रोफाइल डाउनलोड करें|
  • आप प्रोफाइल डाउनलोड करने के बाद आपके रिफरेंस नंबर मिल जाएगा|
  • इस रेफरेंस नंबर को नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपनी जानकारी के साथ सबमिट करें|

Reference Submit Form

बिना ओटीपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें

Important Link


, #आयषमनकरड #ऑपरटर #आईड #बनए #Ayushman #Operator #Registration

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button