Sarkari Yojana

घर बैठे आधार कार्ड को यूएन नंबर से लिंक करें: How To Link Aadhar with UAN

How To Link Aadhar with UAN: सभी वेतन धारकों को UAN नंबर से आधार कार्ड को लिंक करना अनिवार्य है| प्राइवेट या सरकारी कार्यरत व्यक्ति का सैलरी का एक निश्चित हिस्सा पीएफ अकाउंट में जमा होता है जो की रिटायरमेंट के बाद इनकम सोर्स का जरिया बनता है| UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक होने पर कर्मचारी पीएफ और पेंशन से संबंधित सभी जानकारी ईपीएफओ पोर्टल पर घर बैठे ही चेक कर सकते हैं| इसके अलावा पीएफ अकाउंट से बैलेंस निकालना, बैलेंस चेक करना, UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक करना आदि सुविधा EPFO पोर्टल पर उपलब्ध की गई है| ऐसे में आपको यह जानना जरूरी है कि UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक है या नहीं अगर नहीं तो कैसे करना है|

हम इस पोस्ट में UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक संबंधित जानकारी जानेंगे और अगर आप अपना यूएएन नंबर आधार कार्ड से लिंक करना चाहते हैं तो कैसे करेंगे सभी जानकारी आपको इस आर्टिकल में मिल जाएगी| इसलिए पोस्ट को अंत तक पढ़े|

How To Link Aadhar with UAN

Aadhar Card Link With UAN

भारत सरकार द्वारा Code Of Social Security, 2023 के सेक्शन 142 के तहत UAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है| ऐसे में आपके UAN साथ आधार कार्ड लिंक होना आवश्यक है | आधार ई केवाईसी आपकी व्यक्तिगत पहचान की पुष्टि करता है | जिसकी सहायता से आप घर बैठे आसानी से पीएफ का पैसा निकाल सकते हैं एडवांस भी ले सकते हैं| इसके साथ ही आपको सीएससी संबंधित बहुत से कामों के लिए कंपनी या इपीएफ ऑफिस के चक्कर भी नहीं लगाने की आवश्यकता पड़ती| क्योंकि ई केवाईसी से आप अपने अकाउंट में जैसे नाम पता जन्मतिथि आदि ऑनलाइन ही सुधार कर सकते हैं| UAN से आधार लिंक होने पर आप सभी काम कर सकते हैं|

यूएएन नंबर से आधार लिंक कैसे करें (How To Link Aadhar with UAN)

UAN से आधार कार्ड लिंक करने का पूरा प्रोसेस नीचे बताया गया है:

  • सबसे पहले आप UAN (Universal Account Number) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं|
  • होम पेज पर आपको लोगों बॉक्स में UAN नंबर और पासवर्ड, कैप्चा दर्ज कर Sign In के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाएंगे और आपको Mange के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • इसके बाद आपको KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा|
  • इसमें आपको दस्तावेज जोड़ने के लिए केवाईसी के लिए, Bank, Pan Aadhar, Passport आदि के ऑप्शन दिखाई देंगे|
  • आपको आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • अब आपको अपने आधार से संबंधित जानकारी दर्ज करनी है जैसे नाम आधार नंबर आदि|
  • अब आपको सहमति देने के लिए चेक बॉक्स पर टिक करना है|
  • अब आपको से के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है|
  • आपकी आधार से संबंधित जानकारी को UIDAI की ओर से स्थापित किया जाएगा|
  • स्थापित हो जाने पर आपकी UAN नंबर से आधार नंबर को लिंक कर दिया जाएगा|
  • लिंक होने पर आपको एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा|
  • इस प्रकार से आप अपने UAN नंबर से आधार कार्ड को लिंक कर सकते हैं|

बिना ओटीपी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें

यूएएन नंबर से आधार लिंक हुआ या नहीं स्टेटस चेक करें

  • सबसे पहले आपको EPFO पोर्टल पर जाना होगा|
  • होम पेज पर आपको UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Sign in क्लिक करना है|
  • लोगों होने के बाद आपको मैंने स्टेप में KYC के ऑप्शन पर क्लिक करना है|
  • यहां पर आपको वेरीफाई डॉक्यूमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • क्लिक करते ही आपके सामने UAN नंबर से जुड़े सभी दस्तावेजों के नाम और उनके नंबर दिखाई देंगे ऐसे में अगर आपका आधार कार्ड लिंक हो गया होगा तो आपको नंबर दिखाई देगा वहीं अगर जानकारी नहीं दिखाई देती तो आपका आधार कार्ड का लिंक नहीं है|

यूएएन नंबर से आधार लिंक करने के लाभ

  • UAN आधार लिंक न होने पर आप EPFO अकाउंट से पैसा नहीं निकाल पाएंगे|
  • कर्मचारी अपनी पीएफ अकाउंट से संबंधित कोई भी जानकारी इपीएफ पोर्टल पर घर बैठे आसानी से चेक कर सकता है|
  • पीएफ अकाउंट में पैसा जमा होने या पीएफ में पेंशन संबंधी कोई अन्य सुविधा भी आप उन से आधार कार्ड नंबर लिंक होने पर ही ले सकते हैं|
  • UAN से आधार लिंक होने पर आप अपना पीएफ पैसा एडवांस भी निकाल सकते हैं|
  • UAN से आधार नंबर लिंक होने पर पीएफ अकाउंट का दुरुपयोग नहीं हो सकता|

Life Certificate: नए और आसान तरीके से बनाएं जीवन प्रमाण पत्र 2 मिनट में

Important Link

FAQ

UAN नंबर आधार से लिंक कैसे करें?

UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक आप ऑनलाइन घर बैठे आसानी से कर सकते हैं कैसे करना है इसकी जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी |


, #घर #बठ #आधर #करड #क #यएन #नबर #स #लक #कर #Link #Aadhar #UAN

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button