Sarkari Yojana

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम जोड़ें: Beneficiary nha gov in newenrollment

Beneficiary nha gov in newenrollment : केंद्र सरकार की तरफ से एक नए लिंक (https://beneficiary.nha.gov.in/newenrollment) को शुरू किया गया है | इस नए लिंक Beneficiary nha gov in New Enrollment से आप आयुष्मान कार्ड में नया नाम जोड़ पाएंगे | इस लिंक के माध्यम से आपको अपनी जानकारी दर्ज करनी होगी बता दे हाल ही में सरकार ने इस नए पोर्टल की शुरुआत की है जिससे आप आसानी से आयुष्मान कार्ड बना पाएंगे तो चलिए जानते हैं इस नए पोर्टल के बारे में, पूरी जानकारी के लिए पोस्ट को अंत तक पढ़े|

Beneficiary nha gov in newenrollment

आयुष्मान भारत का एक नया पोर्टल गवर्नमेंट ने अभी शुरू किया है जिस पोर्टल के माध्यम से आप घर बैठे आसानी से आयुष्मान कार्ड बना पाएंगे आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे और हाल ही में इस नए पोर्टल पर एक नए ऑप्शन (Beneficiary nha gov in newenrollment) को जोड़ा गया है जिसके माध्यम से जिनके आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम छूट गए थे उनका नाम लिस्ट में दर्ज किया जाएगा | इस लिंक पर आपको अपनी तमाम जानकारी भरनी होगी |

Ayushman Card New Enrollment

आयुष्मान भारत पोर्टल पर New Enrollment ऑप्शन को जोड़ा गया है | इस ऑप्शन को जोड़ने का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिनके भी आयुष्मान भारत लिस्ट में नाम छूट गया था वह अभी अपना खुद से ही लिस्ट में नाम जोड़ पाएंगे Enroll कर पाएंगे | बता दे कि आपको लिस्ट में नया नाम जोड़ने के लिए अपनी तमाम जानकारी भरनी होगी | आप किसी भी राज्य से हैं सभी राज्य वाले अपना Ayushman New Enrollment कर पाएंगे |

Ayushman Card kyc

अगर आपका आयुष्मान भारत की लिस्ट में नाम पहले से जुड़ा हुआ है तो आपको kyc करने की आवश्यकता होगी | kyc करवाने के बाद आप अपना सामान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे और 5 लाख का इलाज फ्री करवा पाएंगे | लेकिन अगर आपका आयुष्मान कार्ड की लिस्ट में नाम नहीं है तो सबसे पहले आपको Ayushman New Enrollment करना पड़ेगा उसके बाद आपका नाम लिस्ट में जोड़ा जाएगा उसके बाद आप Ayushman Card kyc कर पाएंगे और फिर आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे |

2 मिंट में आयुष्मान लिस्ट चेक करें

Ayushman Card Download

सबसे पहले आयुष्मान कार्ड की केवाईसी की जाती है जो की आधार कार्ड के माध्यम से होती है उसके बाद आपके आयुष्मान कार्ड को अप्रूव किया जाता है आयुष्मान कार्ड अप्रूव होने के बाद आप आयुष्मान कार्ड को डाउनलोड कर पाते हैं बता दे की आयुष्मान कार्ड पर आपको 5 लाख का इलाज हर साल फ्री में मिलता है जिसमें कि आप किसी भी प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज फ्री में करवा सकते हैं |

आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें सिर्फ 2 मिंट में

Ayushman Card New Enrollment कैसे करें

आयुष्मान भारत पोर्टल की नई अपडेट यह आ रही है कि अभी आप आयुष्मान भारत की लिस्ट में नया नाम इनरोल कर पाएंगे| इस ऑप्शन को ऑपरेटर आईडी पर उपलब्ध करा दिया गया है| अगर आप आसमान का लिस्ट में अपने किसी भी परिवार के सदस्य का नाम जुड़वाना चाहते हैं तो नजदीकी सीएससी सेंटर से जुड़वा सकते हैं|

कृपया ध्यान दें आयुष्मान कार्ड में नए सदस्य जोड़ने का ऑप्शन सीएससी ऑपरेटर को दे दिया गया है|

Important link

Please Note :- भारत सरकार की योजना की जानकरी सबसे पाने के लिए टेलीग्राम ग्रुप or Whats App Channel से जुड़ें | यहाँ क्लिक करें

FAQ

आयुष्मान कार्ड लिस्ट में नाम कैसे जोड़ें ?

आयुष्मान भारत की नई अपडेट के अनुसार अभी आप अपना आयुष्मान कार्ड लिस्ट में खुद से ही नाम जोड़ पाएंगे नया पोर्टल शुरू शुरू कर दिया है |

beneficiary nha gov in newenrollment Link ?


, #आयषमन #करड #लसट #म #नम #जड़ #Beneficiary #nha #gov #newenrollment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button